हादसे में जख्मी की इलाज के दौरान मौत
रून्नीसैदपुर में सड़क हादसे में घायल राम एकवाल राय की एसकेएमसीएच में मौत हो गई। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और सड़क पर ब्रेकर निर्माण की मांग को लेकर सैदपुर-पुपरी पथ जाम कर दिया। पुलिस और...
रून्नीसैदपुर। थाना क्षेत्र के सैदपुर पुपरी पथ की देवनाबुजुर्ग पंचायत के वार्ड-8 कटही पुल बलिगढ़ निवासी 55 वर्षीय राम एकवाल राय की मौत इलाज के दौरान मंगलवार को एसकेएमसीएच में हो गयी। वे सड़क हादसे में जख्मी हुए थे। मृतक राम एकवाल राय अपने घर पर सड़क किनारे खड़ा था इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार कर फरार हो गया। उसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से ईलाज के लिए रून्नीसैदपुर पीएचसी में लाया गया उसके बाद चिकित्सको ने बेहतर ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। जहां ईलाज के दौरान मंगलवार को हो गयी। शव आने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सैदपुर-पुपरी पथ को जाम कर मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजे की राशि व सैदपुर पुपरी पथ वाली रोड में विभिन्न जगहों पर ब्रेकर निर्माण कार्य कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पुअनि सोनम कुमारी पुअनि अविनाश कुमार ने शस्त्र बलो के साथ पहुंचे। लोगों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं माने। इधर, हंगामा की सूचना पर ट्रैफिक डीएसपी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। साथ ही लोगों को आश्वासन दिया कि मांगो के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जिला पार्षद रुब्बी कुमारी ने स्थानीय प्रशासन से बात कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा की राशि के साथ साथ ब्रेकर निर्माण करवाने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।