Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTragic Road Accident in PUPRI Two Youths Killed One Injured

बाइक दुर्घटना में दो युवक की मौत, एक जख्मी रेफर

पुपरी में निर्माणाधीन 527 सी फोरलेन पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में विकास कुमार और दुर्गा कुमार शामिल हैं। एक अन्य युवक बबलू पंडित गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे मुजफ्फरपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 7 Nov 2024 12:05 AM
share Share
Follow Us on

पुपरी। निर्माणाधीन 527 सी फोरलेन पर बाजितपुर गांव के समीप बुधवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। जबकि एक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे पीएचसी पुपरी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। मृत बाइक सवार युवक की पहचान चोरौत के वररी बेहटा निवासी उमेश मंडल के 26 वर्षीय पुत्र विकास कुमार व मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना के सुजातपुर निवासी फेकू पंडित के 25 वर्षीय पुत्र दुर्गा कुमार के रूप में की गयी है। वहीं जख्मी की पहचान सुजातपुर के ही रामदयाल पंडित के पुत्र बबलू पंडित के रूप में की गयी है। जख्मी बबलू का इलाज मुजफ्फरपुर में किया जा रहा है।

घटना से व्यथित मृतक विकास की मां मंजू देवी ने बताया कि उसका बेटा विकास अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। छठ पूजा का प्रसाद खाने के लिए उसे खोज रही थी। इसी बीच विकास के जख्मी हो जाने की सूचना मिली। विकास को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे। रास्ते में विकास ने दम तोड़ दिया है। बेटे की मौत से स्तब्ध मां बेटे के शव पर विलाप करते अपने भाग्य को दोषी मान कर चित्कार रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें