Tragic Drowning Incident Man Dies While Bathing Buffalo in Bihar भैंस को नहलाने के क्रम में पोखर में डूबा अधेड़, मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTragic Drowning Incident Man Dies While Bathing Buffalo in Bihar

भैंस को नहलाने के क्रम में पोखर में डूबा अधेड़, मौत

सुप्पी थाना क्षेत्र के बसंत खुर्द में एक व्यक्ति की भैंस को पोखरे में नहलाते समय डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय रामदास साह के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 17 May 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
भैंस को नहलाने के क्रम में पोखर में डूबा अधेड़, मौत

सुप्पी। थाना क्षेत्र के बसंत खुर्द से पश्चिम एक पोखरा में भैंस को पानी में नहलाने के क्रम में शुक्रवार को एक अधेड़ व्यक्ति की मौत पानी में डूबकर हो गयी। उनकी पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के बसंत खुर्द गांव के वार्ड नंबर सात निवासी रामदास साह (55) वर्ष के रूप में की गयी है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वष्णिुदेव कुमार पुलिस जवानों के साथ धटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से डुबे अधेड़ व्यक्ति को पोखरा के पानी से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भेज दिया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रामदास साह प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी भैंस को नहलाने गांव से पश्चिम पोखरा में गया था। भैंस को पोखरा के पानी में नहलाने के क्रम उसका पैड़ फिसल गया। जिसमें वह पोखरा के गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत पानी में डुबकर उसकी मौत हो गयी। परिजन के चत्किार से माहौल हुआ गमगीन: थाना क्षेत्र के बसंत खुर्द गांव से पश्चिम पोखरा में भैंस को नहलाने के क्रम पोखरा में पानी में डुबकर मरे अधेड़ व्यक्ति रामदास साह का शव सीतामढ़ी सदर में पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को गांव में पहुंचते ही मृतक के परिजनों समेत पूरे गांव के लोगों के बीच कोहराम मच गया। घर पर शव पहुंचते ही मृतक की पत्नी रसिया देवी, पुत्री मूनचून कुमारी , रौशनी कुमारी, पुत्र मुनेश कुमार समेत उनके परिवार के लोगों को रोते-रोते बुरा हाल हो गया। मृतक की पत्नी रसिया देवी छाती पीट-पीटकर रोते हुए धरती पर गिर गयी एवं चत्किार मारते हुए विलाप कर रही थी कि अब हम केकरा सहारे जीबै हे दईबा। चत्किार मारते हुए मृतक की पत्नी कह रही थी कि हमरा घर में एकलौता कमासुत हमर गारजीयन रहलैह। अब हम केकरा सहारे अपनी परिवार के बाल बच्चों का पालन पोषण करबै हे दईबा कह-कहकर विलाप कर रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।