Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीTragic Death of Teacher Alpona Kumari from Electric Shock During House Cleaning

बाजपट्टी में घर की सफाई के क्रम में करंट से शिक्षिका की मौत

बाजपट्टी के बनगांव में एक शिक्षिका, अल्पना कुमारी, घर की सफाई करते समय करंट की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। वह प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर में कार्यरत थीं। घटना ने परिवार और शिक्षकों में शोक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 29 Oct 2024 06:27 PM
share Share

बाजपट्टी। बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बनगांव में घर की साफ सफाई करने के क्रम में करंट की चपेट में आने से एक शिक्षिका की मौत हो गई। मृतका की पहचान प्रखंड मुख्यालय के बनगांव बाजार निवासी मुरारी प्रसाद की पत्नी शिक्षिका अल्पना कुमारी के रूप में की गयी है। वह प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर बसंत में पदस्थापित थी। मंगलवार की सुबह वह अपने घर में साफ-सफाई कर रही थी। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। परिजनों के मुताबिक पर्व-त्योहार के मद्देनजर सुबह करीब आठ बजे वह घर की सफाई कर रही थी। तभी अचानक बिजली के तार के संपर्क में आ गई। इससे वह बुरी तरह झुलस कर गिर गयी। घर में अफरा-तफरी मच गयी। हल्ला होने पर आसपास के लोग जूटे। आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिक्षिका की मौत से तीन छोटे-छोटे बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है। परिवार में पर्व की खुशी गम में बदल गयी। वहीं, घटना के बाद शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन, जिला कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद, अनिल शर्मा, शत्रुघ्न प्रसाद सहित दर्जनों शिक्षकों ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें