Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीTragic Accidents on Belsond-Minapur Road Due to Unrepaired Flood Potholes

प्रशसनिक उदासीनता से डुमरिया घाट बना हादसों का अड्डा

सीतामढ़ी में बेलसंड-मीनापुर पथ पर डुमरिया घाट के निकट बाढ़ से बने गड्ढ़े में कई लोग जान गंवा चुके हैं। प्रशासन की लापरवाही से अब तक मरम्मत नहीं हुई है। हाल ही में एक बारात की गाड़ी गड्ढे में गिरने से एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 23 Nov 2024 12:30 AM
share Share

सीतामढ़ी। बेलसंड-मीनापुर पथ में डुमरिया घाट के निकट बाढ़ से बने गड्ढ़ा में गिर कर कई लोग जान गंवा चुके है। प्रशासनिक उदासीनता व लापरवाही के कारण अबतक सड़क में बने गड्ढ़ा की मरम्मत नहीं हो सका है। 29 सितंबर को आयी बाढ़ में यह सड़क टूट गई। बाढ़ के दौरान डीएम ने भी सड़क में बने गड्ढ़े को भरने का निर्देश दिया था। मंत्री विजय चौधरी ने भी बेलसंड दौरा के समय अविलंब सड़क मरम्मत का आदेश दिया था। चंदौली पंचायत के पूर्व मुखिया मनीष कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ आपदा के दौरान ही आपदा कोष से टूटे सड़क की मरम्मत कर चालू किये जाने का सरकार का आदेश है। बेलसंड सहित कई प्रखंड का लाइफ लाइन है सड़क : यह सड़क मेजरगंज-मीनापुर सैनिक सड़क के नाम से मशहूर है। उल्लेखनीय है कि इस सड़क से परसौनी, रीगा, सुप्पी, मेजरगंज, बेलसंड व अन्य प्रखंड के लोगों को मुजफ्फरपुर व पटना जाने में काफी दूरी व समय की बचत होती है। साथ ही यह सड़क सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी जिला को आपस में जोड़ती है। सामरिक दृष्टि कोण से भी इस सड़क का काफी महत्व है।

हो चुकी है कई दुर्घटना : बेलसंड-मीनापुर पथ में डुमरिया घाट के निकट बाढ़ में सड़क टूटने से गड्ढ़ा बन गया है। पानी भरे गड्ढ़े में अबतक कई बाइक व चार पहिया गाड़ी गिर चुका है। ताजा घटना 21 नवंबर की रात बारात की एक गाड़ी पानी भरे गड्ढ़े में गिर गई। जिसमें बथनाहा थाना के पंथपाकर निवासी मो. सल्लाउद्दीन की मौत हो गई। जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। चंदौली पंचायत के पूर्व उपमुखिया मो. मुस्ताक, व्यापार मंडल अध्यक्ष मो. मेराज, मो. तबरेज, रामएकबाल भगत, शंभू भगत आदि ने बताया कि प्रशासन जल्दी सड़क मरम्मत नहीं करती है तो आंदोलन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें