सड़क दुर्घटना में स्कूटी सबार की मौत
शिवहर में एनएच 104 पर एक स्कूटी और ट्रक के बीच टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ऋषि राज के रूप में हुई है, जो अपने घर जा रहा था। ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी जान चली...

शिवहर। एनएच 104 के शिवहर-मधुबन खंड में शिवहर नगर परिषद के फतहपुर गढ़ चौक के पास सोमवार की देर शाम एक स्कूटी एवं ट्रक के बीच हुई टक्कर में स्कूटी शराब सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी ऋषि राज के रूप में की गई। मृतक शिवहर से अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में फतहपुर गढ़ चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने उसे रौद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर फतहपुर थानाध्यक्ष कमल रानी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक शिवहर शहर के वी मार्ट मॉल में काम करता था। प्रतिदिन की तरह हुआ मॉल बंद होने के बाद अपने घर भोरहां जा रहा था। इसी क्रम में घटना घट गई। घटना की जानकारी मिलने पर घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक ऋषि राज ही घर चला रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।