रुन्नीसैदपुर में काली पूजा देखने गए बाइक सवार तीन युवक की ट्रक की ठोकर से मौत
रुन्नीसैदपुर में 23 माईल आरएनटीएस कॉलेज के समीप एक ट्रक की ठोकर से तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान श्याम बाबू पटेल के पुत्र प्रिंस कुमार, मुन्ना पटेल के पुत्र शिवम कुमार और राजनन्द महतो के...
रुन्नीसैदपुर। थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पथ पर 23 माईल आरएनटीएस कॉलेज के समीप एक ट्रक की ठोकर से बाइक सबार तीन युवक की मौत हो गयी। तीनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान थुम्मा वार्ड आठ निवासी श्याम बाबू पटेल के 22 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, मुन्ना पटेल के 21 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार उर्फ गोलू व राजनन्द महतो के 20 वर्षीय पुत्र कामोद कुमार के रूप में की गई। घटना की सूचना पर रुन्नीसैदपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई मुकेश कुमार सिंह, सअनि मृत्युन्जय यादव मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं तीनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी। मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक अपने घर से बाइक पर सवार होकर थुम्मा गांव में साधु बाबा के नेतृत्व में हो रहे काली पूजा देखने निकले थे। इसी दौरान तीनों युवक बाइक से रुन्नीसैदपुर की ओर निकल गए। हालांकि, तीनों कहां जा रहे थे, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। रुन्नीसैदपुर जाने के दौरान 23 माईल आरएनटीएस कॉलेज के समीप बाइक सवार तीनों युवक ट्रक की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। इधर, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकले। पुलिस ट्रक जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी। इधर, घटना को लेकर स्थानीय जिला पार्षद रुब्बी कुमारी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया व सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की बात कही। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि तीनों युवकों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हुई है। तीनों युवकों को रुन्नीसैदपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर उनके मरने की पुष्टी की है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ट्रक चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जब्त की गई ट्रक के आधार पर चालक व मालिक का पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।