शहर में सड़क जाम को हटाने में मशगूल रहें डीएसपी
पुपरी में छठ और दीपावली पर्व के लिए खरीदारी करने वालों की भीड़ के कारण सड़कें जाम हो गई हैं। डीएसपी अतनु दत्ता ने स्थिति को संभालने के लिए खुद कमान संभाली और लाउडस्पीकर के जरिए जाम हटाने की अपील की।...
पुपरी। पुपरी शहर में छठ व दीपावली पर्व को लेकर खरीदारी करने वालों का भारी भीड़ के कारण सड़क जाम से राहगिर हल्कान हो रहे हैं। मंगलवार को पुपरी की सड़कों पर रेंगती रही आम जन जीवन। सड़क जाम से अस्त व्यस्त आवागमन की सूचना मिलने पर डीएसपी पुपरी अतनु दत्ता ने स्वयं कमान संभाल लिया। डीएसपी ने वाहन में लाउडस्पीकर के जरिए सड़कों से जाम हटाने का गुहार लगाते देखें गए। छोटे छोटे दुकानदारों को लिंक सड़कों की ओर जाने का आहवान किया जा रहा था। शहर के मुख्य चौराहा आजाद टावर चौक से लेकर नागेश्वर स्थान, कर्पूरी चौक मुख्य पथ पर पुलिस बल की चाक चौबंद व्यवस्था नही होने के कारण छोटे छोटे दुकानदारों का पूर्णरूपेण कब्जा रहा है। इस वजह से आवागमन अस्त व्यस्त बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।