रसायनिक समीकरण को हल करने में उलझे रहे परीक्षार्थी
सीतामढ़ी में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक पार्ट वन स्पेशल 2024 की परीक्षा सोमवार को कड़ी चौकसी के बीच शुरू हुई। पहले दिन राजनीतिक विज्ञान, संस्कृत, म्यूजिक, अर्थशास्त्र आदि की परीक्षा हुई। कुल...
सीतामढ़ी। जिले के दो केन्द्रों पर सोमवार को कड़ी चौकसी के बीच बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक पार्ट वन स्पेशल 2024 की परीक्षा शुरु हुई। पहले दिन सोमवार को प्रथम पाली में गु्रप ए के तहत निर्धारित राजनीतिक विज्ञान, संस्कृत, म्यूजिक, अर्थशास्त्र, उर्दू, एलएसडब्लू, बंगला व इलेक्ट्रॉनिक्स की परीक्षा हुई। इसी तरह द्वितीय पाली में ग्रुप बी के तहत निर्धारित रसायन विज्ञान, कॉमर्स व पीके एंड जे, फिजिक्स, होम साइंस व भूगोल विषयों की परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई। रसायन विज्ञान की परीक्षा देकर गुरुकुल डिग्री कॉलेज केन्द्र डुमरा से बाहर आये परीक्षार्थी मनोज कुमार, अर्चना कुमारी, अनन्या कुमारी, राजेश आदि ने सवाल को ठीकठाक बताते हुए कहा कि रसायन विज्ञान के गणितीय समीकरण को हल करने में समय ज्यादा लगा है। उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा के केन्द्र पर कुल 560 परीक्षार्थियों में 427 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 133 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केन्द्राधीक्षक प्रो. नूतन रमण ने बताया कि प्रथम पाली में 195 में 147 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसी तरह द्वितीय पाली में कुल 365 में 280 शामिल हुए, जबकि 85 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इसी तरह एसआरके गोयनका कॉलेज, केन्द्र पर शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित हुई।
केन्द्रों पर थी कड़ी चौकसी
स्नातक परीक्षा केन्द्रों पर पहले दिन कड़ी चौकसी रही। जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व शिक्षक-कर्मियों के सहयोग से केन्द्र के गेट पर परीक्षार्थियों की तलासी लेकर प्रवेश करने दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।