गांजा के साथ महिला समेत तीन तस्कर हुए गिरफ्तार
हरपुरकला स्थित एसएसबी 20वीं बटालियन के जवानों ने सोमवार को चार किलो गांजा के साथ एक महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर...
मेजरगंज | एक संवाददाता
हरपुरकला स्थित एसएसबी 20वीं बटालियन के जवानों ने सोमवार को चार किलो गांजा के साथ एक महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान दरभंगा के जाले निवासी रूपा देवी, तौकीर खान और मुस्तफा खान के रूप में की गई। कैंप कमांडर लोकेश कुमार ने बताया कि इंडो-नेपाल सीमा के बॉर्डर पिलर संख्या 05 से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गांजा तस्करी किये जाने की सूचना मिली थी। जिसके लिए एक विशेष टीम तैयार कर कार्रवाई की गई। विशेष टीम में कमांडर के साथ एएसआई जोगेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल जन्मेजय कुमार, पूजा सिंह सोलंकी और अमृता कुमारी शामिल थी। बताया कि तीनों तस्कर नेपाल से ऑटो में गांजा छिपाकर दरभंगा जिले के जाले के लिए निकलने वाला था। जिसके बाद सूचना पर उक्त कार्रवाई की गई। जब्त ऑटो, गांजा व गिरफ्तार तीनों तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। इधर, पुलिस ने तीनों के विरुद्ध एफआईआर कर पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।