तीन दिनों की बारिश से सड़कों पर लगा पानी, आवागमन बाधित
जिले में लगातार तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सोमवार की सुबह भी जमकर बारिश हुई। इसके कारण शहर से गांव तक सड़कों पर जलजमाव हो गया। इससे...
सीतामढ़ी | नगर संवाददाता
जिले में लगातार तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सोमवार की सुबह भी जमकर बारिश हुई। इसके कारण शहर से गांव तक सड़कों पर जलजमाव हो गया। इससे लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। तेज हवा के कारण कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहा। सुबह में बादल छाये रहे। दोपहर बाद मौसम साफ हो गया। मौसम विभाग्के अनुसार अगले तीन दिनों तक आंधी-तूफान व तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना व्यक्ति की गई है। इस दौरान ओले पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने आंधी-तूफान व तेज बारिश को लेकर लोगों को अपने घर में रहने की सलाह दी हैं।
खेतों में पानी लगने से साग-सब्जी को नुकसान
जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश से साग-सब्जी की फसल को नुकसान पहुंच सकता है। जिन खेतों में बारिश का पानी लग गया है, वहां की फसल सूख सकती है। इसलिए कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि साग-सब्जी वाली खेतों से पानी निकासी कर ले। किसानों ने कहा कि एक तो लॉकडाउन से आर्थिक परेशानी झेल रहे है। उपर से रविवार को हुई ओलावृष्टि के कारण फसल को क्षति पहुंची है। हालांकि, जिले के पुपरी, बेलसंड अनुमंडल में ओलावृष्टि नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।