घर का ताला तोड़ हजारों की संपत्ति चोरी
नगर पंचायत सुरसंड के वार्ड संख्या दो में बंद घर का ताला तोड़कर चोरी करने के आरोप में एफआईआर की गई है। अमित सर्राफ का आरोप है कि उसके बीमार पिता...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 8 May 2021 03:20 PM
सुरसंड | एक संवाददाता
नगर पंचायत सुरसंड के वार्ड संख्या दो में बंद घर का ताला तोड़कर चोरी करने के आरोप में एफआईआर की गई है। अमित सर्राफ का आरोप है कि उसके बीमार पिता कपड़ा व्यवसायी इंद्रप्रकाश सर्राफ का इलाज 30 अप्रैल से मोतिहारी में चल रहा है। वह परिवार के साथ सूरत में रहता है। छोटा भाई गुजरात में बैंक में कार्यरत है। स्थानीय बाजार में उसका कपड़ा का दुकान है जो उसके पिता चलाते हैं। उक्त दुकान की चाबी फिलहाल स्टाफ के पास रहती है। विगत तीन मई को जब नौकरानी घर की सफाई करने आयी तो घर का ताला टूटा हुआ देखकर उसे फोन पर सूचना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।