Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsThird wave Considering increasing two hundred beds

तीसरी लहर: दो सौ बेड बढ़ाने पर हो रहा विचार

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिले में तैयारी शुरू कर दी गई हैं। राज्य सरकार की ओर से घोषित राज्य में 40 हजार अतिरिक्त बेड तैयार रखने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 21 May 2021 04:00 PM
share Share
Follow Us on

बेलसंड । एक प्रतिनिधि

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिले में तैयारी शुरू कर दी गई हैं। राज्य सरकार की ओर से घोषित राज्य में 40 हजार अतिरिक्त बेड तैयार रखने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है। इसके आलोक में जिला स्वास्थ्य विभाग अतिरिक्त बेड सुरक्षित रखने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। सीएस डॉ. राकेशचंद्र सहाय वर्मा ने बताया कि तीसरी लहर में कोरोना से निपटने के लिए लगभग 50 हजार मानव बल की आवश्यकता होगी। इसके लिए तैयारी की जा रहा हैं। इसमें जिले के चिकित्सक, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, आंनगबाड़ी सेविका-सहायिका, आशा कार्यकर्ता को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल 400 बेड कोरोना मरीज के लिए सुरक्षित है। जिला कोविड सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीज के लिए दो सौ बेड ऑक्सीनज युक्त सुरक्षित है। दूसरी ओर बेलसंड अनुमंडल मुख्यालय में एएनएम स्कूल परतापुर में 60 बेड का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है। वही पुपरी अनुमंडल में 40 बेड का कोविड सेंटर बनाया गया है। हालांकि सदर अस्पताल में 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। सीएस ने बताया कि कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी के प्रभारी को प्रखंड मुख्यालय में 10-10 बेड कोरोना मरीज के लिए सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है।

दो दर्जन से अधिक चिकित्सकों की कमी

सीएस जिले में दो दर्जन से अधिक चिकित्सकों की कमी हैं। प्रत्येक प्रखंड में दस-दस बेड का अतिरिक्त कोविड सेंटर बनाए जाने पर प्रत्येक प्रखंड में कम से कम चिकित्सक से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तक 20 स्टाफ की आवश्यकता है। जहां एक मेडिकल टीम तीन शिफ्ट में काम करेगी। प्रत्येक दल में पांच स्टाफ की आवश्यकता है। तत्काल 200 अतिरिक्त बेडों की आश्यकता है। बेडों की सख्या बढ़ाने के लिए विचार-विर्मश कर कार्य योजना तैयार की जा रही है। सीएस ने बताया कि जिला परिषद या पंचायत समिति के माध्यम से अस्पतालों के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी सामान की खरीदारी के लिए कोई पहल नहीं की गई है।

छह वेंटिलेटर किया जाएगा चालू

सीएस ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर स्थित आइसोलेशन सेंटर में चार वेंटिलेटर, वहीं जिला कोविड सेंटर, शांति नगर में दो वेंटिलेटर को शीघ्र चालू किया जाएगा। ताकि कोरोना से संक्रमित मरीजों का समुचित इलाज किया जा सके। वहीं सदर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में पांच बेड का आईसीयू वार्ड भी बनाया जाएगा। इससे गंभीर मरीजों का इलाज आसान होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें