Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsThieves Steal Mobile Phones Worth 3 Lakhs from Shop in Sitamarhi

तीन थानों के सामने से मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर तीन लाख की चोरी

सीतामढ़ी में गुरुवार रात एक मोबाइल दुकान से चोरों ने तीन लाख रुपए का मोबाइल और अन्य सामान चुरा लिया। दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया और 40 हजार रुपए नकद सहित अन्य सामान चुरा लिया। घटना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 18 Jan 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी, एक संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के गौशाला चौक के समीप गुरुवार रात एक मोबाइल दुकान से चोरों ने तीन लाख रुपए का मोबाइल व अन्य सामान लिये। देर रात हुई चोरी की घटना की भनक पुलिस को नहीं लगी। जबकि, घटनास्थल के समीप तीन-तीन थाने संचलित हैं। महिला थाना, एससी-एसटी थाना और साइबर थाना इन तीनों थानों के रहते हुए चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के गौशाला चौक स्थित मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरों ने पहले दुकान का शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद एक-एक जगह की तलाशी ली और दुकान में रखे मोबाइल फोन और गल्ला में रखा 40 हजार रुपया नकद चुरा ले गए। इतना ही नहीं पुराने मोबाइल और उसके सामान समेत तीन लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली गई। घटना का पता तब चला, जब शुक्रवार की सुबह दुकानदार कौशल किशोर यादव दुकान खोलने पहुंचे। उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ था और दुकान का सारा सामान गायब था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना नगर थाना को दी। मौके पर पहुंची डायल 112 नंबर की पुलिस ने मामले की छानबीन की। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लग सका। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस गश्ती करने की दावा करती है, लेकिन हकीकत आपके सामने है। अगर गश्ती होती तो शायद चोरी की घटना नहीं घटती। नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित दुकानदार द्वारा आवेदन दिया गया है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद एफआईआर की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें