Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsThieves Steal Jewelry and Cash from Four Homes in Riga Bihar

रीगा में एक रात में चार घरों का ताला काट दस लाख की चोरी

रीगा के वार्ड 17 में अज्ञात चोरों ने चार घरों के ताले काटकर लाखों रुपये की ज्वेलरी, नगदी और कपड़े चुरा लिए। पीड़ितों में अम्बिका शरण प्रसाद सिंह, प्रवीण कुमार शर्मा, संजीव शर्मा और राजेश शर्मा शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 16 Nov 2024 12:25 AM
share Share
Follow Us on

रीगा। थाना क्षेत्र के रीगा प्रथम पंचायत अंतर्गत वार्ड 17 में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक-एक करके चार घर का ताला काटकर लाखो रुपये की ज्वेलरी, नगदी, कपड़े सहित अन्य सामान की चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार अम्बिका शरण प्रसाद सिंह, प्रवीण कुमार शर्मा, संजीव शर्मा एवं राजेश शर्मा की घर का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। सभी गृह स्वामी अलग अलग शहर में रहा करते है। शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोग टहलने निकले तो कटे हुए ताला पर नजर पड़ी। ताला कटना देखने पर लोगो की भीड़ जुट गई। लोगो ने बताया कि अम्बिका प्रसाद सिंह के घर में कुछ माह के बाद शादी होनी थी। जिसको लेकर तैयारियां की जा रही थी। उनके घर के बिस्तर से ज्वेलरी के खाली डब्बा मिला है। लोगों ने अनुमान लगाया है कि ज्वेलरी,नगदी एवं महंगे कपड़े सहित करीब 6 लाख की संपत्ति चोरी कर लिया गया। हालांकि जितनी मुह उतनी प्रकार की बाते की जा रही थी लेकिन अभी तक किसी भी पीड़ित के द्वारा थाने में आवेदन नही दिया गया है। घटना को लेकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा चार घरों का ताला काट कर चोरी कर लेने की सूचना प्राप्त हुई है सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घरों का निरीक्षण कर मामले की जांच में जुट गई है।

रीगा में अलग-अलग जगह से दो बाइक की चोरी, एफआईआर दर्ज

रीगा। थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान से अज्ञात चोरों ने दो मोटरसाइकिल की चोरी कर ली है। जानकारी के अनुसार रीगा प्रथम पंचायत अंतर्गत पुस्तकालय टोला के समीप से सोगरथ सहनी के पुत्र रामजतन सहनी ने थाने में आवेदन देते हुए बताया की गाड़ी हमारे दरवाजे पर से अज्ञात चोरों ने विगत दिनों चोरी कर लिया जिसकी बरामदगी हेतु थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। वहीं दूसरी ओर पुनौरा थाना क्षेत्र के गिरमिसानी गांव निवासी राम बहादुर सिंह के पुत्र मनोज कुमार ने थाना में आवेदन देकर बताया कि मेरी बाइकको चोरों ने पिपराही के समीप से चोरी कर लिया है। आवेदक ने बताया कि पिपराही में महिवीरी झंडा में मेला देखने गया था बाइक सरक किनारे लगाकर मेला देखने लगा कुछ देर में आने के बाद बाइक नही थी काफी खोजबीन करने के बाबजूद भी बाइक का पता नही चल सका जिसको लेकर थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें