Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsThieves Steal 25 000 Cash and 10 Lakh Jewelry from Retired Clerk s House in Bhasepur Village

बाजपट्टी में रिटायर्ड बड़ा बाबू के घर से 10 लाख की संपत्ति चोरी

भासेपुर गांव में सेवानिवृत्त बड़ा बाबू हरिशंकर सिंह के घर से चोरों ने 25 हजार रुपये और 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। घटना के समय गृहस्वामी रिश्तेदार के घर गए थे। पुलिस ने जांच की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 18 Jan 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on

बाजपट्टी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भासेपुर गांव में सीएस ऑफिस से सेवानिवृत्त बड़ा बाबू हरिशंकर सिंह के बंद घर से चोरों ने 25 हजार रुपये और करीब 10 लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवर चोरी कर लिये। गुरुवार को पत्नी के संग अपने घर लौटे हरिशंकर सिंह घर की हालत देखकर दंग रह गये। इसके बाद उन्हें घर में चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद डायल 112 पर कॉल कर चोरी की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल व उसके आसपास चोरों का सुराग पाने के लिए जांच किया। लेकिन, पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। स्थानीय लोगों के अनुसार, गृहस्वामी के अपने रिश्तेदार के घर जाने के बाद चोर दरवाजे का ताला को तोड़कर घर में दाखिल हुए। घटना के संबंध में गृहस्वामी ने बताया कि वे पत्नी के साथ अपने एक रिश्तेदार के घर मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के राजखंड गांव गए थे। 16 जनवरी की शाम करीब छह बजे जब वे घर लौटे, तब उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई। घर के टूटे ताले और बिखरे सामान को देखकर पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। उन्होंने बताया कि चोरों ने उनके घर के चार कमरे के ताले को तोड़कर दो गोदरेज, अलमीरा में रखे 25 हजार नगद राशि और दस लाख के आभूषण चोरी कर ली। चोरी गए आभूषणों में सोने का मंगलसूत्र, एक सीकरी, एक झुमका, दो कंगन, चांदी के पायल और चांदी का एक कटोरा शामिल है। गृहस्वामी के अनुसार बुधवार रात में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि भासेपुर गांव में चोरी की घटना प्राय: घट रही है। दो माह पूर्व स्कूल में चोरी हुई थी। वहीं इससे भी पहले उनके पड़ोसी सुरेंद्र सिंह के घर में चोरी हुई थी। पीड़ित ने शुक्रवार थाने में आवेदन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें