Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsThieves Ransack House in Bajpatti Steal Jewelry and Cash Worth Lakhs

आभूषण सहित लाखों की संपत्ति चोरी

बाजपट्टी के बाचोपट्टी नरहा गांव में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषण, नगदी और अन्य किमती सामान चुरा लिया। गृहस्वामी नवीन कुमार ने जब घर पहुंचा तो देखा कि मेनगेट का ताला टूटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 12 Feb 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
आभूषण सहित लाखों की संपत्ति चोरी

बाजपट्टी। बाजपट्टी थाना के बाचोपट्टी नरहा गांव में एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। जहां से चोरों ने पूरे घर को खाक छानकर सोने-चांदी के आभूषण, नगदी, किमती समसान सहित सीसीटीवी को भी अपने साथ ले गए। गृहस्वामी जब घर पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित बाचोपट्टी नरहा निवासी नवीन कुमार ने बताया कि पुपरी स्थित डेरा पर थे। 10 फरवरी की सुबह बाचोपट्टी नरहा के गाछी टोला स्थित अपने घर पर आए। देखा की मेनगेट का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर हर कमरे में सामान बिखड़ा पड़ा है। घर आलमीरा तोड़कर उसमें रखे आठ भर सोने (80 ग्राम) व 50 भर (500 ग्राम) चांदी के आभूषण सहित किमती सामान, कपड़े, एलईडी टीवी चोरी हो गया। दूसरे मंजिल पर गया तो वहां भी सारा सामान बिखड़ा पड़ा था। साथ ही सीसीटीवी का डीवीआर भी गायब था। पीड़ित ने बताया कि वे सपरिवार पुपरी में रहतें है। उन्होंने बताया कि चोरों ने पूरे घर के हर कमरे को खोलकर किमती सामान ले गया है। जिसकी किमत करीब आठ से नौ लाख के करीब होगी। घटना को लेकर उन्होंने पुलिस को आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उधर, चोरी की वारदात की जानकारी होते ही गांव में दहशत का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें