चोरी की रकम के साथ 24 घंटे में चोर गिरफ्तार
रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक के समीप स्थित मिल्क पार्लर से नगदी चेारी का उद्भेन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर लिया है। पुलिस ने चोरी की...
रुन्नीसैदपुर | संवाद सूत्र
थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक के समीप स्थित मिल्क पार्लर से नगदी चेारी का उद्भेन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर लिया है। पुलिस ने चोरी की गयी राशि में से दो लाख 26 हजार सात सौ रुपये बरामद करते हुए चोर को भी दबोच लिया है। चोर की पहचान रून्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड 06 निवासी मुकेश कुमार के रूप में की गयी है। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में भेजा गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थानेदार विजय कुमार यादव ने बताया कि सोमवार की देर रात केदार प्रसाद के दुकान का ताला तोड़कर चोरी की गयी थी। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी। सीसीटीवी के आधार पर चोर की गिरफ्तारी के लिए पुअनि गौतम कुमार तिवारी, सअनि विनय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक टीम बनायी। टीम ने सीसीटीवी में कैद चेार की शिनाख्त कर रून्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड 06 में छापेमारी कर हरि साह के पुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया। उसे थाने लाकर पूछताछ की। जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए रुपये की जानकारी दी। उसके निशानदेही पर जाकर पुलिस ने दो लाख 26 हजार सात सौ रुपये बरामद कर लिया। ज्ञात हो कि दुकानदार केदार प्रसाद ने थाने में किए एफआईआर में रुन्नी रकसिया निवासी मो इरसाद के पुत्र मो आरीफ को नामजद किया था। जिसे पुलिस ने तत्काल हिरासत में लेकर पुछताछ की थी। लेकिन चोरी में उसकी संलिप्तता नहीं होने पर पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।
टीम को दिया जाएगा रिवार्ड
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि रुन्नीसैदपुर थानेदार के नेतृत्व में टीम ने बेहतर काम किया है। 24 घंटे के आंदर चोरी की घटना का उद्भेन व रुपये बरामदगी के लिए उन्हें रिवार्ड दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।