Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsThere is a possibility of killing the girl child in love

प्रेम-प्रंसग में ही छात्रा की हत्या करने की आशंका

बीए की छात्रा की चाकू गोदकर हत्या मामले में विशेष टीम भंडाफोड़ के करीब पहुंच चुकी है। हत्याकांड की जांच में जुटी एसपी द्वारा गठित विशेष टीम को कई अहम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 10 Jan 2021 05:41 PM
share Share
Follow Us on

बीए की छात्रा की चाकू गोदकर हत्या मामले में विशेष टीम भंडाफोड़ के करीब पहुंच चुकी है। हत्याकांड की जांच में जुटी एसपी द्वारा गठित विशेष टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। हालांकि, पुलिस इस संदंर्भ में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो छात्रा की हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई है। उसके कई लोगों के साथ संपर्क था जिसके कारण अंतोगत्वा उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, छात्रा की मां ने भी स्वीकार किया है कि बाजपट्टी के पिन्टू पासवान से उसके प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेम-प्रसंग के विवाद को लेकर पिन्टू पासवान ने छात्रा की मां को फोन कर हत्या कर देने की धमकी थी। पुलिस पिन्टू पासवान की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इधर, पुलिस को शक है कि हत्या कांड में छात्रा से जुड़े अन्य लोग भी शामिल है। छात्रा की मौत के बाद से जिले में चर्चा का बाजार भी गर्म हो गया। तरह-तरह की आशंकाएं जतायी जा रही है। मगर, अब सबकी निगाहे पुलिस की जांच पर टिकी है। पुलिस के खुलासे के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चलेगा। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि हत्याकांड के उदभेदन के करीब पहुंच चुकी है। एक से दो दिन में हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा।

बयान:

छात्रा हत्याकांड में कई सारे सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस मामले के उदभेदन तक पहुंच चुकी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा। फिलहाल मामले की तह तक पहुंचने की कवायद की जा रही है।

-रमाकांत उपाध्याय, एसडीपीओ, सदर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें