जिले में कोरोना जांच की रफ्तार में आ रही कमी
जिले में धीरे-धीरे कोरोना जांच की रफ्तार में की आ रही है। पहले जहां 15 सौ दो हजार लोगों की जांच की जाती थी। वहीं अब आठ सौ तक सिमट गई है। जबकि कोरोना...
सीतामढ़ी। नगर संवाददाता
जिले में धीरे-धीरे कोरोना जांच की रफ्तार में की आ रही है। पहले जहां 15 सौ दो हजार लोगों की जांच की जाती थी। वहीं अब आठ सौ तक सिमट गई है। जबकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। रविवार को जिले में मात्र 887 लोगों की ही कोरोना जांच हो सकी। इसमें 132 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए। बथनाहा प्रखंड में एक भी लोगों की जांच नहीं हो सकी। रून्नीसैदपुर में 16, मेजरगंज में 15, बैरगनिया में 25, सुप्पी में 12, चोरौत में मात्र आठ लोगों की ही कोरोना जांच हो सकी। जबकि बथनाहा को छोड़कर सभी प्रखंडों में एक्टिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। ऐसे में अधिक से अधिक लोगों की जांच कराने की जरूरत है। जिससे समय रहते उन्हे इलाज किया जा सके। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 883 तक पहुंच चुकी है। इस संबंध में जिला स्वास्थ्य प्रबंधक अशीत रंजन ने बताया कि रविवार को छोड़कर सभी दिन 15 सौ तक लोगों की जांच की जाती है। लेकिन रविवार को लोग ही जांच के लिए कम पहुंचते है। उन्होंने बताया कि सभी पीएचीसी प्रभारी व प्रबंधक को जांच की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।