Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTheft from shutter cut shop near pamra bridge

पमरा पुल के पास शटर काट दुकान से की चोरी

परसौनी थाना क्षेत्र के पमरापुल चौक स्थित एक दुकान का शटर काटकर रविवार की देर रात नगदी सहित करीब दो लाख रुपये का सामान चुरा लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 27 April 2021 06:42 PM
share Share
Follow Us on

परसौनी | एक संवाददाता

थाना क्षेत्र के पमरापुल चौक स्थित एक दुकान का शटर काटकर रविवार की देर रात नगदी सहित करीब दो लाख रुपये का सामान चुरा लिया गया। दुकानदार ढांगर निवासी निकुन्त साह सोमवार की सुबह दुकान पर पहुंचे तो शटर टूटा था। अंदर जाने पर दुकान से सभी सामान गायब थे। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे एसआई रामानुज यादव ने मामले की छानबीन की। दुकानदार ने बताया कि रविवार की शाम दुकान बंद कर ढांगर स्थित अपने घर चला गया। सोमवार की सुवह जब दुकान खोलने के लिए आया तो चोरों द्वारा दुकान का शटर काट कर दुकान में रखे करीब 25 टीन सरसो तेल, रिफाइन सहित बिक्री के लिए रखे समान चोरी कर लिया। उसने करीब दो लाख रुपये के समान चोरी का अनुमान लगाया है। संभावना जतायी है कि चोरो का गिरोह ने पिकअप लगाकर चोरी को घटना को अंजाम दिया है। पूर्व में, परसौनी चौक स्थित धीरज कुमार सहित कई लोगो की बाइक चोरी मामले में सीसीटीवी कैमरा से खुलासा हुआ था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि चोर अपने कई आदमी के साथ पिकअप भान लेकर पहुंचता है और सभी चोर मिलकर बाइक को आराम से पिकअप पर लादकर भाग निकलते हैं। थानेदार विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि चोरी की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द मामला का खुलासा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें