एक वर्ष से चल रही जांच प्रक्रिया के नहीं आए नतीजा
जिले में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से प्रस्वीकृति प्राप्त व अनुदान की श्रेणी में आए 2459 प्लस वन कोटि के 88 मदरसा की स्थलीय जांच की प्रक्रिया...
सीतामढ़ी | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
जिले में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से प्रस्वीकृति प्राप्त व अनुदान की श्रेणी में आए 2459 प्लस वन कोटि के 88 मदरसा की स्थलीय जांच की प्रक्रिया करीब एक वर्ष बाद भी पूरी नहीं हो सकी और न ही जांच के कोई नतीजे आए। हाईकोर्ट के आदेश पर मदरसा बोर्ड द्वारा डीईओ को फरवरी 2020 में ही संबंधित मदरसा की जांच कराने का दिशा निर्देश दिया गया था। बोर्ड के आदेश पर तत्कालीन डीईओ रामचंद्र मंडल द्वारा जांच टीम का गठन भी किया गया। लेकिन मार्च में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन समेत अन्य कारणों से जांच नहीं हो पायी। इस बीच डीईओ रामचंद्र मंडल समेत जांच टीम में शामिल कई डीपीओ व पीओ का स्थानांतरण हो गया। इससे जांच कार्य ठप पड़ा रहा। इसके बाद नवपदस्थापित डीईओ सचिन्द्र कुमार द्वारा संबंधित मदरसा की एक बार फिर से स्थलीय जांच को लेकर गत 18 अगस्त 2020 को सभी पांच डीपीओ व सोनबरसा बीईओ को जांच टीम में शामिल कर प्रखंडवार मदरसा की जांच की जिम्मेवारी तय की गई। जांच टीम के अधिकारियों को संबंधित मदरसा में उपलब्ध संसाधन आदि की स्थलीय जांच कर फोटोग्राफी कर साक्ष्य सहित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। बताया गया है कि जांच अधिकारियों द्वारा अपने-अपने मदरसा की जांच कर डीईओ को रिपोर्ट भी कर दी गई है। डीईओ द्वारा पिछले माह मदरसा शिक्षा बोर्ड को जांच रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है। लेकिन अब तक जांच प्रक्रिया की कोई नतीजा नहीं आने से संबंधित मदरसा के शिक्षक बंद वेतन भुगतान को लेकर शिक्षा कार्यालय का चक्कर काट रहे है।
बयान:
हाईकोर्ट के आदेश तथा बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के दिशा निर्देश के आलोक में जिले के प्रश्नगत 88 मदरसा की स्थलीय जांच प्रक्रिया कर ली गई है। जांच रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी गई है। विभागीय आदेश के आलोक में संबंधित मदरसा के शिक्षक-कर्मियों का भुगतान पर जांच की कार्रवाई पूरी होने तक रोक लगी है। बोर्ड से इस मामले में आदेश आने पर भुगतान की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।
-सचिन्द्र कुमार, डीईओ, सीतामढ़ी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।