बदमाशों को घर से रुपये लेकर निकलने की थी जानकारी
बाइक एजेंसी के मुँशी से 17 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस को संदेह हो रही है। मुंशी द्वारा पुलिस को बताये गये घटना की कहानी से कई संदेह सामने आये...
सीतामढ़ी | एक प्रतिनिधि
बाइक एजेंसी के मुँशी से 17 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस को संदेह हो रही है। मुंशी द्वारा पुलिस को बताये गये घटना की कहानी से कई संदेह सामने आये है। इसके आधार पर पुलिस अपनी जांच कर रही है। लूट की घटना के बाद बाइक एजेंसी के मुंशी ललन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर में सीतामढ़ी स्थित डेरा से रुपये लेकर निकला था। हालांकि, पुलिस को संदेह हो रही है कि जब वह घर से रुपये लेकर निकला था तो बदमाशों को इसकी जानकारी कैसे थी। पुलिस का कहना है कि अगर वह एजेंसी से निकला होता तो इसमें लाइनर की भूमिका मानी जा सकती है। लेकिन, वह घर से रुपये लेकर निकला था और बदमाशों को उसके पास रुपये होने की जानकारी थी। घर से निकलने के बाद अचानक से बीच रास्ते में आकर उसके कनपट्टी में पिस्टल सटाकर लूटने की बात संदिग्ध लग रही है। पुलिस की माने तो कोरोना के कारण लॉकडाउन पांच मई से ही है। सभी बाइक एजेंसी व अन्य दुकानें बंद हैं। बाइक एजेंसी मेजरगंज में है और उसके रुपये भी मेजरगंज स्थित बैंक में ही जमा होता है। ऐसे में सवाल उठता है कि इतनी बड़ी राशि बंदी के दौरान सीतामढ़ी में मुंशी के घर क्यों आयी और रविवार को ऐसी क्या जरूरत आ गयी कि मुंशी को बंदी के बाद भी रुपये लेकर मेजरगंज जाना पड़ा। हालांकि, पुलिस इस संदर्भ में फिलहाल कुछबताने से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह विषय अनुसंधान का है। अनुसंधान पूरा होने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लूट की घटना के बाद तेज हुई वाहन जांच
खैरवा रोड में हुई 17 लाख रुपये की लूट के बाद एसपी के निर्देश पर जिले के सभी स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान खासतौर पर बाइक सवार युवकों की तलाशी लेने के साथ-साथ उनके घर से निकलने के कारण पूछा जा रहा है।
पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस ने पास के एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी के फूटेज को खंगाला। मगर, पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
स्कूल के बगल के रास्ते से पहुंचे थे बदमाश
एजेंसी के मुंशी ने बताया कि वे बाइक से जा रहे थे। उन्होंने एफजेड बाइक पर सवार तीन युवकों को निजी स्कूल के बगल के रास्ते से आते हुए देखा था। कुछ दूर आगे बढ़ने पर एफजेड बाइक पर सवार तीन बदमाशों में से एक ने उन्हें बाइक सहित गिरा दिया। अपाचे बाइक सवार दो युवक ने आकर उनके कनपट्टी पर पिस्टल सटा दिया और रुपये से भरा बैग छीनकर पांचों बदमाश सीतामढ़ी की ओर भाग निकले।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस थी तैनात, फिर भी हुई लूट
पुलिस की चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगाहे रखने के बावजूद बड़ी लूट की घटना के बाद जिलेवासियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए शहर से प्रखंड तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल व पुलिस की तैनाती कर चेकिंग अभियान चलाया रहा है। बावजूद दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूट से लोगों में फिर दहशत का माहौल हो गया है। बदमाशों ने तमाम सख्ती के बाद बड़ी लूट को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। लोगों का कहना है कि सीतामढ़ी पुलिस के पैंथर जवान केवल आम नागरिकों के प्रति ही सख्त रवैया अपना रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।