Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsThe body of the child found in the pond in the house

परिहार में तालाब में मिला बच्चा का शव

परिहार थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में सोमवार एक तालाब में डेढ़ वर्ष के बच्चे का शव उपलाते हुए बरामद किया गया है। बच्चे का शव मिलने के बाद इलाके...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 23 Feb 2021 06:51 PM
share Share
Follow Us on

परिहार | एक संवाददाता

थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में सोमवार एक तालाब में डेढ़ वर्ष के बच्चे का शव उपलाते हुए बरामद किया गया है। बच्चे का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बच्चे की पहचान गांव के महबूब अंसारी के डेढ़ वर्षीय पुत्र मकसूद के रूप में हुई। ग्रामीणों ने एक तालाब के किनारे से डेढ़ वर्ष के बच्चा का शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वहीं तालाब से बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को उक्त मासूम बच्चा अपने घर के दरवाजे से गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन किया। लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद उक्त मामले मे स्थानीय थाना में एफआईआर भी करायी गयी थी। मासूम बच्चे के घर से गायब हो जाने के बाद परिजन काफी चिंतित थे और जगह-जगह खोजबीन कर रहे थे। इसी क्रम में सोमवार की अहले सुबह घर से पच्चास मीटर की दूरी पर तालाब से बच्चा का शव बरामद हुआ। पुलिस अवर निरिक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा की बच्चा का हत्या कर फेंका गया है या बच्चे की डुबकर मौत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें