छात्रों ने निकाला आक्रोश मार्च
एसआईटी सीतामढ़ी के तकनीकी छात्र संगठन ने परीक्षा तिथि का प्रकाशन शीघ्र करने की मांग के लिए आक्रोश मार्च निकाल प्रदर्शन किया। आक्रोश मार्च में शामिल तकनीकी छात्र संगठन विश्वविद्यालय प्रशासन के छात्र...
एसआईटी सीतामढ़ी के तकनीकी छात्र संगठन ने परीक्षा तिथि का प्रकाशन शीघ्र करने की मांग के लिए आक्रोश मार्च निकाल प्रदर्शन किया। आक्रोश मार्च में शामिल तकनीकी छात्र संगठन विश्वविद्यालय प्रशासन के छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। तकनीकी छात्र संगठन का आक्रोश मार्च कर्पूरी चौक से आजाद टावर चौक, स्टेशन रोड, गोप टावर चौक, मधुबनी चौक सड़क से गुजरते हुए कर्पूरी चौक पर पहंुचकर संपन्न हुआ।
तकनीकी छात्र प्रशांत कुमार, कंचन कुमारी, मयूर आनन्द, नीतीश, सावन, आकाश, गुलफराज, सत्यम, प्रिंस, अभिनव, अमन, बाबुल, राकेश, विशाल, परितोष, आतिफ, मंचित, सौरभ पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन एसआईटी सीतामढ़ी के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। पिछले साल परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी के साथ दुर्व्यवहार को लेकर तकनीकी छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया था। कॉलेज प्रशासन व पुपरी अनुमंडल प्रशासन ने छात्रों के द्वारा किये गये उग्र आंदोलन के मध्येनजर लिखित आश्वासन दिया था। उनलोगों की परीक्षा शीघ्र आयोजित की जाएगी। लेकिन अब तक बहिष्कृत परीक्षा की तिथि की घोषणा विश्वविद्यालय के द्वारा नहीं किया जा सका है। तकनीकी छात्रों ने बहिष्कृत परीक्षा की तिथि प्रकाशित होने तक चरणबद्ध आंदोलन चलाने की चेतावनी विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।