सीतामढ़ी में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने को डीएसपी के नेतृत्व में बनी टीम
जिले में बढ़ती लूट घटनाओं को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठन किया है। इसमें तीनों अनुमंडलों के डीएसपी के नेतृत्व थानाध्यक्षों की विशेष टीम बनायी गयी है। एसपी बढ़ते लूट की घटना पर थानाध्यक्षों...
जिले में बढ़ती लूट घटनाओं को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठन किया है। इसमें तीनों अनुमंडलों के डीएसपी के नेतृत्व थानाध्यक्षों की विशेष टीम बनायी गयी है। एसपी बढ़ते लूट की घटना पर थानाध्यक्षों को फटकार लगाते हुए हर हाल में इस पर अंकुश लगाने का निर्देश देते हुए कहा है कि लूट की घटना में शामिल बदमाशों को चिह्नित कर शीघ्र गिरफ्तार करें। साथ ही हाल के दिनों में जेल से छुटे हुए बदमाशों को लिस्ट तैयार उनपर कड़ी कार्रवाई करें। एसपी अनिल कुमार ने बताया कि लूट की घटना को लेकर पुलिस काफी गंभीर है। लूट के कई कांडों में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ लूट की राशि भी बरामद की गई है। हाल के दिनों में हुई घटनाओं में नये लोगों के शामिल होने की बात सामने आयी है। पुलिस सभी को चिह्नित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। उन्होंने तीनों अनुमंडलों के डीएसपी के नेतृत्व बनी टीम क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों से गंभीरता से पूछताछ करेगी। इस दौरान किसी पर संदेह होने पर सख्ती से पूछताछ करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी चौक-चौराहों पर नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
पिछले तीन दिन में लगातार हुई है लूट की वारदात
जिले में पिछले तीन दिनों में लगातार लूट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है। सोनबरसा में पिस्टल के बलपर सीएसपी संचालक को अपराधियों ने निशाना बनाया। तो वहीं परसौनी में शुक्रवार की शाम को अपराधियों ने बाइक, नगदी व मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया। उधर, रुन्नीसैदपुर थाना के गंगवारा बुजूर्ग गांव के समीप गैस एजेंसी कर्मी से 45 हजार रुपये फायरिंग कर लूट लिया गया। औराई थाना क्षेत्र के रुन्नीसैदपुर-पुपरी पथ स्थित राजखंड में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारक ट्रक चालक से 36 हजार रुपये की लूट कर ली। इन मामलों में ग्रामीणों के सहयोग से परसौनी वाले मामले में दो बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है। अन्य सभी मामलों के अपराधी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।