वेतन भुगतान के लिए शिक्षक करेंगे आंदोलन
सीतामढ़ी जिले में 609 कोटि के मदरसा के शिक्षक लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। इस बाबत मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन...
सीतामढ़ी जिले में 609 कोटि के मदरसा के शिक्षक लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। इस बाबत मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की बैठक मेहसौल में हुई। मौके पर ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव महताब आलम ने कहा कि जिले में 609 कोटि के मदरसा के शिक्षकों का पिछले 17 माह से वेतन बकाया है। इसके कारण संबंधित भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने वेतन के अभाव में जिले के कई शिक्षक व परिजनों के गंभीर बीमारी का समुचित इलाज नहीं करा पाने तथा परिहार में पिछले दिन एक शिक्षक के मौत हो जाने का उदाहरण दिया। महासचिव ने कहा कि बकाया वेतन भुगतान के मामले में विभाग द्वारा दो दिनों के अंदर निर्णय नहीं लिया गया तो जिले के मदरसा शिक्षकों को न्याय दिलाने के लिए पटना में आंदोलन शुरु किया जाएगा। मौके पर अशरफ अली, मनाजेरुल इस्लाम, मो. शफी अंसारी, कौसर रब्बानी आदि थे।
जांच के चक्कर में अटका है वेतन भुगतान
सीतामढ़ी जिले में 609 कोटि के मदरसा की मान्यता की वैधता की चल रही जांच के कारण वेतन भुगतान का मामला अटका हुआ है। इस बावत मुस्लिम सिटीजंस फॉर इमपावरमेंट के अध्यक्ष मो. कमर अख्तर व मदरसा रहमानिया मेहसौल के अध्यक्ष मो. अरमान अली ने राज्य सरकार, डीईओ व स्थापना डीपीओ से 609 कोटि के मदरसा में कार्यरत शिक्षक-कर्मियों का बकाया वेतन जल्द भुगतान कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश पर संबंधित मदरसा की जांच किया जाना है। इस बाबत बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा डीईओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है। इसके बावजूद अब तक जांच के कोई नतीजे नहीं आने के कारण वेतन भुगतान रोक दिया गया है।
वेतन के लिए मिला था नौ करोड़ का जिले को आवंटन
जिले में 609 कोटि के मदरसा में कार्यरत शिक्षक-कर्मियों का वेतन भुगतान के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा स्थापना डीपीओ को पिछले वर्ष करीब नौ करोड़ का आवंटन उपलब्ध कराया गया था। लेकिन भुगतान पर विभागीय रोक के कारण आवंटित राशि लौटा दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।