Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTeachers in Sitamarhi to Observe Black Day Against New Pension Scheme on February 1

नई पेंशन के विरोध में एक को मनायेंगे काला दिवस

सीतामढ़ी जिले के प्राथमिक शिक्षक संघ ने नई पेंशन योजना के विरोध में एक फरवरी को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है। शिक्षक काले बिल्ले लगाकर स्कूलों में कार्य करेंगे। यह निर्णय अखिल भारतीय प्राथमिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 20 Jan 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी, हिप्र.। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा है कि नई पेंशन योजना के विरोध में प्रारंभिक शिक्षक एक फरवरी को काला बिल्ला लगाकर स्कूलों में शिक्षकण कार्य कर काला दिवस मनायेंगे। इसकी जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष मो. नसीरुद्दीन ने कहा है कि यह निर्णय अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की नयी दिल्ली के जनकपुरी शिक्षक भवन में गत पांच जनवरी को आयोजित बैठक में लिया गया है। बैठक में सभी राज्यों के संगठन अध्यक्ष, महासचिव एवं एआईपीटीएफ के पदाधिकारियों ने भाग लिया था। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक फरवरी को नई पेंशन योजना के विरोध में देश भर के शिक्षक द्वारा काला दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान शिक्षक अपने बाहों प़र काली पट्टी लगाकर स्कूल में कार्य करेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा है कि राष्ट्रीय बैठक में भाग लेकर लौटे बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयराज सिंह शर्मा एवं दिनेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए शिक्षकों से काला दिवस को सफल बनाने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें