Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीTalimi Marqaj s education workers who were expelled from the service demanded the re-employment

सेवा से निकाले गए तालिमी मरकज के शिक्षा सेवकों ने उठायी पुन: नियोजन की मांग

सीतामढी़। जिला तालिमी मरकज शिक्षा सेवक संघ की बैठक मंगलवार को डुमरा हवाई मैदान में हुई। इसमें गत वर्ष जन शिक्षा निदेशक के आदेश पर सेवा से मुक्त किए गये अल्पसंख्यक सामान्य कोटि के तालिमी मरकज के...

हिन्दुस्तान टीम सीतामढ़ीWed, 9 Jan 2019 01:26 PM
share Share

जिला तालिमी मरकज शिक्षा सेवक संघ की बैठक मंगलवार को डुमरा हवाई मैदान में हुई। इसमें गत वर्ष जन शिक्षा निदेशक के आदेश पर सेवा से मुक्त किए गए अल्पसंख्यक सामान्य कोटि के तालिमी मरकज के शिक्षा सेवकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष इम्तेयाज अहमद ने कहा कि विभागीय गलती की सजा सूबे के करीब 35 सौ अल्पसंख्यक सामान्य कोटि के सेवा से मुक्त किए गये तालिमी मरकज के शिक्षा सेवकों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर एक ओर अल्पसंख्यकों की उत्थान की बात कर रहीं है, वहीं दूसरी ओर अल्पसंख्यकों को आपस में बांटकर दिगभ्रमित कर रही है। जिला उपाध्यक्ष शाहिद रजा ने कहा कि जन शिक्षा निदेशक द्वारा अल्पसंख्यक सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों की तालिमी मरकज शिक्षा सेवकों के पद पर बहाली को भुलवश बताकर पल्ला झाड़ लिया गया है। निदेशक की ओर से कहा गया है कि शिक्षा सेवकों के पद पर केवल पसमांदा तबके (अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा) की बहाली करना था। वक्ताओं ने कहा कि बहाली की मुख्य नियमावली में ऐसा कोई जिक्र नहीं है। लेकिन बाद में विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी कर अल्पसंख्यक सामान्य कोटि के बहाली को भुलवश गलत बताते हुए सेवा से हटा दिया गया। इसके कारण संबंधित शिक्षा सेवक गत सात माह से बेरोजगारी झेल रहे हैं। संघ के मीडिया प्रभारी मो. गुलाम गौस ने कहा कि वे लोग गत माह मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या को रखा था। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकाला जा सका है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षो से कार्यरत शिक्षा सेवकों को विभाग ने सड़क पर ला दिया है। बक्ताओं ने सेवा से हटाए गये शिक्षा सेवकों की पुन: बहाली की मांग सरकार से की। मौके पर जकी अहमद खां, मुजाहिद हुसैन, इशरत प्रवीण, अफरोज खां, शगुफता प्रवीण, तौहिद आलम, साजीद खां, शरीर्फुर रहमान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें