Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीSurasand gets married woman out of house for not receiving Rs 1 lakh

सुरसंड एक लाख रुपये नहीं मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला

भिठ्ठा ओपी क्षेत्र के मेघपुर बड़ा गांव की एक नवविवाहिता को मायेके से दहेज में एक लाख रुपये नहीं लाने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना को लेकर पीड़िता सइरा खातून ने थाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 20 Oct 2019 12:54 AM
share Share

भिठ्ठा ओपी क्षेत्र के मेघपुर बड़ा गांव की एक नवविवाहिता को मायेके से दहेज में एक लाख रुपये नहीं लाने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना को लेकर पीड़िता सइरा खातून ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें मेघपुर बड़ा निवासी मो. सरीफुल राईन, मो. जमीर राईन, मो. सलीम के अलावा दो महिला समेत पांच को आरोपित किया गया है।

वादिनी का आरोप है कि उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति-रिवाज से हुयी थी। उसके पिता ने सामर्थ्य के अनुसार विवाह में दहेज भी दिया था। बावजूद इसके ससुराल पक्ष के द्वारा उसके उपर नैहर से एक लाख रुपये लाने का दवाब बनाया जाने लगा। रुपये नहीं लाने पर उसको प्रताड़ित किया जाने लगा। साथ ही नैहर से मिले सामान एवं बच्चा को भी उससे छीनते हुये मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। फिलहाल पीड़िता अपने नैहर में रह कर जीवन-यापन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें