15 तक स्कूलों की भूमि का जमा करें दस्तावेज
जिले में चार प्रखंडों में चले रहे भूमि सर्वे शिविर में क्षेत्र के स्कूलों की भूमि का दस्तावेज 15 फरवरी तक जमा कराने का निर्देश बीईओ को दिया गया है।...
जिले में चार प्रखंडों में चले रहे भूमि सर्वे शिविर में क्षेत्र के स्कूलों की भूमि का दस्तावेज 15 फरवरी तक जमा कराने का निर्देश बीईओ को दिया गया है। इस बावत गुरुवार को एसएसए डीपीओ डॉ. अमरेन्द्र कुमार पाठक ने भूमि सर्वे से संबंधित चार प्रखंडों बाजपट्टी, रीगा, सोनबरसा व बथनाहा के बीईओ तथा अतिक्रमण के शिकार हुए हाईस्कूलों के हेडमास्टरों के साथ बैठक की। इस दौरान पाया गया कि जिले के 13 हाईस्कूलों के भूमि का दंबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। साथ ही बताया गया कि पिछले 25 जनवरी को डीएम की अध्यक्षता में बीडीओ व सीईओ समेत विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में चिह्नित 117 स्कूलों का जमीन अभी तक अतिक्रमणमुक्त नहीं हो पाया है। इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीपीओ ने संबंधित बीईओ को सीईओ से तालमेल कर स्कूल के जमीन का सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। मौके पर बिहार शिक्षा परियोजना के सहायक अभियंता राजीव कुमार लाल के अलावा संबंधित प्रखंडों के बीईओ आदि थे।
इन हाईस्कूलों का जमीन है अतिक्रमित
एसएसए डीपीओ द्वारा जारी सूची के अनुसार जिले के जिन 13 हाईस्कूलों का जमीन अतिक्रमण का शिकार है, इसमें रुन्नीसैदपुर के हाईस्कूल अथरी, बथनाहा के हाईस्कूल योगीबाना बाजार, बोखड़ा के हाईस्कूल खड़का, बाजपट्टी के हाईस्कूल बाचोपट्टी नरहा, बैरगनिया के जौहरीमल हाईस्कूल, परिहार के हाईस्कूल खैरवा विशनपुर, हाईस्कूल कौड़िया पिपरा व सोनफी बिजली उच्च माध्यमिक स्कूल कौड़िया पिपरा, पुपरी के एलएम हाईस्कूल पुपरी, हाईस्कूल भुतही, डुमरा के लक्ष्मी हाईस्कूल सीतामढ़ी व मथुरा हाईस्कूल का जमीन अतिक्रमण का शिकार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।