बिहार दर्शन के लिए वैशाली गये छात्र
नानपुर।एक संवाददाताबिहार दर्शन के लिए वैशाली छात्रबिहार दर्शन के लिए वैशाली छात्रबिहार दर्शन के लिए वैशाली छात्रबिहार दर्शन के लिए वैशाली छात्रबिहार दर्शन के लिए वैशाली छात्रबिहार दर्शन के लिए वैशाली...
मुख्यमंत्री बिहार दर्शन कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बतरा के छात्र-छात्राओं ने वैशाली के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करने गये। प्रभारी प्रधनाध्यापक संजीव कुमार के उपस्थिति में शिक्षक तथा बच्चों ने वैशाली के लिए प्रस्थान की। प्रधनाध्यापक ने बताया कि वैशाली के बौद्ध स्तूप,अशोक शाशन कालीन स्तूप,भगवान महावीर के जीवन दर्शन से जुड़े स्थलों को बच्चों को दिखाया जाएगा। भ्रमन में जाने वाले छात्र छात्राओं ने बताया कि वे लोग आज बहुत ही प्रशन्न हैं। वैशाली में महात्मा बुद्ध,भगवान महावीर तथा लिच्छवी गणतंत्र के बारे में किताबों में पढ़ते है। परंतु आज वे इन महत्वपूर्ण चीजों को करीब से देखेंगें।इससे उन लोगों के ज्ञान विज्ञान में काफी वृद्धि होगी।स्कूली बच्चों के साथ प्रधनाध्यापक,शिक्षक नवीन कुमार,गणेश राय, रणधीर कुमार गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।