विद्यालय की छत से गिरा छात्र, गंभीर
गुरुवार को गिसारा के मध्य विद्यालय में एक छात्र छत से गिर गया, जिससे वह बेहोश हो गया। छात्र सन्नी कुमार (13) को सीतामढ़ी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद शिक्षकों ने छात्र को तुरंत...

परसौनी। विद्यालय प्रशासन की लापरवाही से गुरुवार को एक छात्र विद्यालय की छत से गिर पड़ा। बेहोशी व गंभीर हालत में छात्र को इलाज के लिए सीतामढ़ी में भर्ती कराया गया है। मामला प्रखंड क्षेत्र के गिसारा पंचायत के मध्य विद्यालय गिसारा का है। जहाँ गुरुवार को छठी वर्ग के छात्र गिसारा गांव निवासी पप्पू पासवान के पुत्र सन्नी कुमार (13) विद्यालय की छत के गिर पड़ा। छात्रों ने शोर किया तो विद्यालय के शक्षिक घटनास्थल की ओर की दौर पड़े। घटना के बाद उक्त छात्रों के कान व मुँह से खून के बहाव व गंभीर स्थिति को देखते हुए शक्षिक ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए सीतामढ़ी के लिए ले गए। जहाँ उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को छात्र सन्नी विद्यालय संचालन के समय खेलते खेलते छत पर चला गया। जिसपर किसी शक्षिक की नजर पड़ी। खेलने के दौरान सन्नी ने पहली मंजिल से जमीन पर गिर पड़ा। छत से गिरने के बाद उसके मुंह व कान से खून का काफी बहाव हो रहा था। उसके बाद प्रधान शक्षिक को धटना की भनक लगी। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विभागीय पदाधिकारी के उदासीनता व लापरवाही से विद्यालय के पढ़न पठान से लेकर अन्य मामलों में काफी अनियमितता रहती है। बाबजूद प्रधान शक्षिक के मनमानी व विभागीय पदाधिकारी के मिलीभगत से विद्यालय के विधि व्यवस्था से लेकर अन्य मामले के काफी अनियमिता रहती है। प्रधान शक्षिक किसी मामले का संज्ञान नही लेते। कोई सुनने वाला नही है। मामले को लेकर बीडीओ सह प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। छात्र का इलाज कराया जा रहा है। घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।