बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए करें प्रयास
प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को मानव व्यापार एवं दासता विरोधी अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति सदस्यों का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया। आयोजित कार्यशाला में प्रमुख...
प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को मानव व्यापार एवं दासता विरोधी अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति सदस्यों का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया। आयोजित कार्यशाला में प्रमुख प्रमोद साह ने बताया कि बच्चे कोरे कागज की तरह है। हम उन्हें जैसा माहौल देंगे, बच्चें उसी का अनुकरण करेंगे और वैसा ही बनेंगे। इसलिए उनके सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयास रहना चाहिए कि बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले सके।
बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों के बीच स्पॉन्सरशिप योजना का क्रियान्वयन जरूरी है। ताकि बच्चों को उनसे जोड़कर इस कल्याणकारी योजना का लाभ उन्हें मिल सके। इसके लिए सबसे पहले वार्ड स्तर फिर पंचायत स्तर उसके बाद प्रखंड स्तर पर अभिभावकों के साथ काउंसलिंग हो।तभी परिवार एवं समाज में सार्थक परिणाम निकलेगा। सेंटर डायरेक्ट के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के कार्यकारी निदेशक सुरेश कुमार ने बताया कि हम अपने बच्चों के प्रति संवेदनशील नहीं है। इसी का परिणाम है कि बच्चों के बौद्धिक और मानसिक क्षमता का विकास नहीं हो पाता है। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास नहीं हो पा रहा है। उन्होंने गुजरात के बाल संरक्षण का उदाहरण देते हुए कहा की यह एक ऐसा राज्य है जो बच्चों के विकास दर के मामले में अपने देश में सर्वश्रेष्ठ है। वहां बच्चों की हर समस्या को अभिभावक ध्यान मे रखकर उसे मुख्यधारा से जोड़ने का हमेशा प्रयास करते रहते है। हमारे बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। इस योजना के तहत जुड़े बच्चे को प्रतिमाह 2 हजार की राशि दी जाती है। जिससे बच्चों की आवश्यक जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।