Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीStrict Measures Imposed on School Buses in Sitamarhi Amid Rising Accidents

17 स्कूलों के वाहन के कागजात की जांच, सभी पेपर थे फेल

सीतामढ़ी में स्कूली बसों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। परिवहन विभाग की टीम ने 17 स्कूल वाहनों की जांच की, जिसमें कई वाहन बिना कागजात के पाए गए। 3 लाख 548 रुपए का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 23 Nov 2024 12:26 AM
share Share

सीतामढ़ी। स्कूली बसों से आए दिन हो रहे दुर्घटना के गंभीरता के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किया गया है। निजी स्कूलों के वाहनों की हुई जांच से स्कूल प्रबंधकों में हड़कंप मच गया। परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को विभिन्न स्कूलों के वाहनों की कई स्थानों पर जांच की।जिसमे ज्यादातर वाहनों के परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण के कागजात फेल पाए गए।इसका उल्लंघन किए जाने पर वाहनों को आर्थिक दंड भी लगाया गया। स्कूल प्रबंधक द्वारा धड़ल्ले से परिवहन विभाग के मानकों का उल्लंघन करते आ रहे हैं। जांच के पहले दिन परिवहन विभाग की टीम 17 स्कूल वाहनों की जांच की। जिसमे सभी स्कूल वाहन बिना कागजात के संचालित हो रहे थे। वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। ना ही परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण के कागजात थे। डीटीओ स्वप्निल ने बताया कि 17 स्कूल वाहनों से 03 लाख 548 रुपए जुर्माना वसूला गया।

बच्चों के कारण वाहन जब्त नहीं

जांच कर रहे एमवीआई अधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि वाहन का कागजात नहीं होने पर गाड़ी को सीज करने का प्रावधान है। लेकिन स्कूल बस में बच्चे सवार थे, जांच के दौरान वाहन कुछ देर तक खड़ी रही और बच्चे परेशान हो रहे थे। इसलिए जुर्माना कर बस को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। संयुक्त जांच टीम में मोटर यान निरीक्षक राकेश रंजन व राजेश राय, अवर निरीक्षक बेबी कुमारी व मनोज कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें