Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsStrengthening India-Nepal Relations Joint Coordination Meeting Addresses Cross-Border Issues

भारत-नेपाल घुसपैठ व तस्करी रोकने को िमलकर करेंगे काम

सीतामढ़ी में भारत-नेपाल सीमावर्ती जिला की संयुक्त समन्वय समिति की बैठक हुई। डीएम रिची पांडेय ने दोनों देशों के बीच सहयोग और समन्वय को बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी, फेक करेंसी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 8 April 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
भारत-नेपाल घुसपैठ व तस्करी रोकने को िमलकर करेंगे काम

सीतामढ़ी। भारत और नेपाल के बीच संबंध अनादि काल से हैं, जो धार्मिक, सांस्कृतिक, भाषायी समानताओं पर आधारित हैं। दोनों देशों के बीच मैत्री और सहयोग के अद्वितीय संबंध हैं, इसमें खुली सीमाएं और जनता के बीच रश्तिे- नातेदारी व संस्कृति के सम्पर्कों का गहरा संबंध है। इस संबंध को हम दोनों देशों के एक-दूसरे के सहयोग से और प्रगाढ़ बनाना है। उक्त बातें कलेक्ट्रेट स्थित विमर्श सभा कक्ष में सोमवार को आयोजित भारत-नेपाल सीमावर्ती जिला की संयुक्त समन्वय समिति की बैठक में डीएम रिची पांडेय ने नेपाल के अधिकारियों का अभिवादन करते हुए कही। डीएम ने दोनों ही देश के सभी वरीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमावर्ती जिलों के पदाधिकारी आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करें। इस तरह की बैठकें वश्विास और समन्वय को मजबूत करती है। साथ ही सीमाई क्षेत्रों में सौहार्द और आपसी सहयोग की दिशा में यह एक सार्थक कदम भी है।

वहीं, नेपाल के अधिकारियों ने भी साझा चुनौतियों से निपटने में सीतामढ़ी के प्रशासन से मिल रहे सहयोग की सराहना की। बैठक में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती के साथ रोक लगाने पर व्यापक चर्चा की गई। हथियारों की तस्करी, मानव तस्करी, दोनों देशों की मुद्रा की तस्करी एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी सख्ती के साथ रोक लगाने और एक दूसरे को सूचनाओं के आदान-प्रदान पर भी सहमति बनी।

फेक करंसी के आवागमन पर रोक लगे नदी के रास्ते आने वालों पर नकेल कसे

तीसरे देशों के नागरिकों का अवैध तरीकों से भारत में प्रवेश नहीं करने को लेकर भी वस्तिार से चर्चा की गई और ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने पर भी सहमति बनी। इसी क्रम में बिहार के रास्ते भारत में नेपाल से फेक करेंसी के आवागमन पर रोक लगाने पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बॉर्डर एरिया में रात्रि गश्ती पर बल देने की बात कही गई। साथ ही अनुरोध किया गया कि नेपाल से नदी के रास्ते आने वाले अपराधियों पर नकेल कसी जाये। बैठक में डीएम ने ड्रग्स कंट्रोलर सीतामढ़ी को सख्त नर्दिेश दिया कि बॉर्डर एरिया में दवा दुकानों की लगातार जांच की जाए एवं औचक निरीक्षण के साथ लगातार छापामारी करें। उन्होंने नर्दिेश दिया कि प्रतिबंधित ड्रग्स के इस्तेमाल पर पूर्ण नकेल कसना सुनश्चिति करें। उन्होंने ड्रग्स कंट्रोलर से बॉर्डर एरिया में दवा दुकानों की सूची के साथ छापामारी से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का नर्दिेश दिया।

दोनों देश के बीच सूचनाओं का हो परस्पर आदान-प्रदान

बैठक में बॉर्डर पुलिस आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए दोनों ही तरफ के अपराधियों पर नकेल कसने की बात कही गई। दोनों देश के बीच सूचनाओं का परस्पर आदान-प्रदान हो। दोनों देश एक दूसरे के अपराधियों की सूची एवं उनसे संबंधित जानकारी को एक दूसरे से साझा करने पर सहमति बनी। दोनों देशों के अधिकारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बैठक में सीतामढ़ी डीएम के अलावा एसपी अमित रंजन, कमांडेंट एसएसबी 51वीं बटालियन संजीव कुमार सिंह, कमांडेंट 20वीं बटालियन गिरीशचन्द्र पांडेय, एडीएम राजस्व संदीप कुमार, डीडीसी मनन राम, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय, एसडीओ सदर, पुपरी, डीपीआरओ कमल सिंह के साथ-साथ नेपाल के महोत्तरी जिले के सीडीओ लालबाबू कवारी, सर्लाही जिले के सीडीओ तुलसी बहादुर श्रेष्ठा और रौहतक जिले के सीडीओ विनोद कुमार खड़का व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें