Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीSSB Seizes Drug Traffickers with 450 Bottles of Codeine Cough Syrup at Indo-Nepal Border

नशीली दवा के साथ तस्कर गिरफ्तार

सोनबरसा में एसएसबी के जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त के दौरान ई रिक्शा पर सवार दो तस्करों को पकड़ा। तस्करों के पास भारी मात्रा में नशीली दवा, कोडेडिल-टी कफ सिरप, की 450 बोतलें थीं। पकड़े गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 7 Nov 2024 12:04 AM
share Share

सोनबरसा। स्थानीय एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवान गश्ति के दौरान बुधवार के दोपहर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर ई रिक्शा पर सवार दो तस्कर को भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया गांव निवासी राजेंद्र साह के पुत्र रवि रंजन कुमार व शंभु साह के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई है। कम्पनी कमांडर उप निरीक्षक मोहर चन्द्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जवान संदीप कुमार व साहब खान ने पिलर संख्या 326/32 चिलरा गांव के समीप से भारतीय सीमा क्षेत्र से तस्करी कर ले जा रही बिना नंबर प्लेट के ई रिक्शा को तलाशी लेने पर जुट की बोरी में सौ एमएल का 450 बोतल नशीली दवा कोडेडिल-टी कफ सिरप पाया गया। ई रिक्शा व नशीली दवा कोरेक्स के साथ दोनों तस्कर को स्थानीय थाने के हवाले किया गया है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें