बेरोजगार युवाओं को एसी रिपेयरिंग का प्रशिक्षण
मेजरगंज में 20वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल द्वारा बेरोजगार युवकों के लिए एयर कंडीशनर मरम्मत पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सहायक कमांडेंट राघवेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस पाठ्यक्रम का...
मेजरगंज, एक संवाददाता। 20वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जिला मुख्यालय के मानव संसाधन विकास के अंतर्गत सीमा चौकी मेजरगंज में शुक्रवार को सीमावर्ती इलाके में बेरोजगार युवकों के लिए एयर कंडीशनर मरम्मत पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन 20वीं बटालियन के कमांडेंट जीसी पांडेय के निर्देशन में सहायक कमांडेंट राघवेंद्र कुमार ने की। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य सीमा क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को अतिरिक्त कौशल हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस पाठ्यक्रम में चयनित युवाओं को एयर कंडीशनर की मरम्मत, रख-रखाव और स्थापना का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। सहायक कमांडेंट राघवेंद्र कुमार ने कहा एसएसबी का आदर्श वाक्य, सेवा, सुरक्षा, भाईचारा है। हम सीमा क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से हम युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करके सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर बीडीओ चन्दन कुमार, अंचल के सीआई लालबाबू सिंह व एसएसबी माधोपुर कैम्प इंचार्ज इंस्पेक्टर एम. सीलमुथैया मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।