दो किलो गांजा के साथ नेपाली तस्कर धराया
स्थानीय एसएसबी 51वीं बटालियन ने शनिवार को एक नेपाली तस्कर को पकड़ा, जो 1.9 किलो गांजा के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था। तस्कर की पहचान मोहम्मद शादीक अली खान के रूप में हुई है। पुलिस ने गांजा...
सोनबरसा, एसं। स्थानीय एसएसबी 51वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार के शाम गांजा के साथ एक नेपाली तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान सीमावर्ती नेपाल मोहतरी जिला अंतर्गत राम गोपालपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव वार्ड नंबर 2 निवासी मो. ईलाही शेख के पुत्र मोहम्मद शादीक अली खान के रूप में की गई है। कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने बताया कि तस्कर पीलर संख्या 326/32 भारत नेपाल सीमा हनुमान चौक के समीप पीठ पर लादे एक बैंग लेकर नेपाल सीमा क्षेत्र से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था। ईसी बीच सहायक उप निरीक्षक पेमा खांडु व मुख्य आरक्षी सुखवीर, आरक्षी रौशन कुमार, महिला आरक्षी शर्मिला कुमारी ने शंका के आधार पर पुछ ताछ की और झोला की तलाशी ली। प्लास्टिक में बांधा 1 किलो 900 ग्राम गंजा पाया गया ।गंजा और तस्कर को स्थानीय थाने के हवाले किया गया। थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि गंजा को जब्त करते हुए तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ धारा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।