Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSSB Arrests Two Smugglers with 1370 Bottles of Nepali Liquor in Sonbarsa

स्कॉर्पियो पर लदी भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार

एसएसबी 51वीं बटालियन के जवानों ने रविवार को दो तस्करों को एक स्कॉर्पियो में 1370 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ पकड़ा। तस्करों की पहचान सुनील कुमार और जैकी कुमार के रूप में हुई। शराब और वाहन को जब्त कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 10 Feb 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
स्कॉर्पियो पर लदी भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार

सोनबरसा, एक संवाददाता। एसएसबी 51वीं बटालियन के जवानों ने रविवार की सुबह दो तस्कर को एक चार पहिया वाहन में भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब के साथ पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान डुमरा निवासी रिटवरण राय के पुत्र सुनील कुमार व कन्हौली थाना क्षेत्र के रमनगरा रसलपुर वार्ड 13 निवासी शिवशंकर कुमार के पुत्र जैकी कुमार के रूप में की गई है। कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने बताया कि तस्कर चिलरी गांव से एक उजला रंग के स्कॉर्पियो आ रहा था। इसे मुख्य आरक्षी गौरव कुमार, आरक्षी बबलू कुमार, राकेश पाण्डेय, रमेश कम्बी, चालक आरक्षी जुबेर ने आगे से घेरकर तलाशी ली। इसमें 12 जुट की बोरी में तीन सौ एमएल के 1370 बोतल नेपाली देसी सौफी शराब बरामद किया गया। स्कॉर्पियो, शराब व दोनों तस्कर को स्थानीय थाने के हवाले किया गया। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शराब व स्कार्पियो को जब्त करते हुए दोनों तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें