एसएसबी ने छात्रों के बीच खेल सामग्री बांटी
सोनेबरसा के आदर्श कन्या मध्य विद्यालय में एसएसबी 51वीं बटालियन द्वारा छात्रों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में फुटबॉल, वॉलीबाल, बैडमिंटन और नेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम की...
सोनबरसा। प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को एसएसबी 51वीं बटालियन स्थानीय कम्पनी द्वारा समाजिक चेतना अभियान के तहत छात्र-छात्राओं के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार एसएसबी 51 बटालियन के द्वितीय सेना नायक आशीष कुमार पाण्डेय के निर्देश के आलोक में कम्पनी कमांडर उप निरीक्षक नीरत सिंह के अध्यक्षता में फुटबॉल, वॉलीबाल, बैडमिंटन एवं नेट खेलाया गया। जिसमें प्रथम ग्रुप, द्वितीय ग्रुप, त्रितीय ग्रुप के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को खेल सामग्री जैसे फुटबॉल, वालीबॉल, बैडमिंटन और नेट दिया गया। वितरण समारोह में प्रधानाध्यापक वीरेंद्र प्रसाद शिक्षक दीगपाल राय, वंदना कुमारी, सहायक उप निरीक्षक मुकेश परमार, मेजर चक्रवर्ती सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।