सुरसंड की सड़कों पर निकले एसपी, दी चेतावनी
लॉकडाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को एसपी ने क्षेत्र का भ्रमण किया। सुरसंड सहित भिठ्ठा ओपी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जाकर...
सुरसंड | एक संवाददाता
लॉकडाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को एसपी ने क्षेत्र का भ्रमण किया। सुरसंड सहित भिठ्ठा ओपी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। इधर, दूसरी ओर एसआई अजय कुमार मिश्रा और एसआई रामलगन यादव के नेतृत्व में बाइक पर सवार टाइगर मोबाइल दस्ता ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की। पुलिस ने आवश्यक सामानों के अलावा सभी दुकानों को बंद करने की चेतावनी दी। बेवजह सड़क पर निकलने वाले और लॉकडाउन के लिये निर्धारित किये गये नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि बीडीओ देवेन्द्र कुमार, सीओ संजय कुमार के साथ पुलिस पूरे दिन सुरसंड सहित समूचे क्षेत्र की दुकानों और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्य कर रही है। कुछ शरारती तत्वों के द्वारा इसका उल्लंघन किया जा रहा है। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। दर्जनों लोगों का चालान काटा गया है। इधर, बाइक पर सवार टाइगर मोबाइल को देखते ही लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।