Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSP Amit Ranjan Takes Action Against Sub-Inspector for Misconduct with Journalist Keshav Anand

पत्रकार दुर्व्यवहार मामले की होगी जांच: एसपी

सीतामढ़ी में एक निजी चैनल के पत्रकार केशव आनंद के साथ सब इंस्पेक्टर रिचा कुमारी द्वारा दुर्व्यवहार के मामले में एसपी अमित रंजन ने गंभीरता से कार्रवाई की है। उन्होंने आरोपी को नगर थाने से हटाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 9 Feb 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
पत्रकार दुर्व्यवहार मामले की होगी जांच: एसपी

सीतामढ़ी। नगर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर द्वारा एक निजी चैनल के पत्रकार केशव आनंद के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले को एसपी अमित रंजन ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने जांच की कार्रवाई पूरी होने तक आरोपी पदाधिकारी को नगर थाने से हटाए जाने का निर्देश दिया है। एसपी ने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए तत्काल सब इंस्पेक्टर रिचा कुमारी को नगर थाने से हटाया जा रहा है। जांच के बाद नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी। प्रेस क्लब के सचिव आदित्यानंद आर्य ने बताया कि पत्रकारों का एक शिष्टमंडल शनिवार को अध्यक्ष राकेश रंजन की अध्यक्षता में एसपी अमित रंजन से मिलकर केशव आनंद के साथ दुर्व्यवहार की विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि केशव आनंद के परिवार वालों की एक मानवीय भूल को लेकर पुअनि रिचा कुमारी ने अनधिकृत रूप से घर में घुस परिवार वालों के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ-साथ पत्रकार को करीब दो घंटे तक नगर थाना में हिरासत में रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें