नशेड़ी पुत्र को किया पुलिस के हवाले
बथनाहा में एक पुत्र ने नशे की हालत में अपने माता-पिता को गालियाँ दी। थककर, माता-पिता ने पुलिस को बुलाया, जिसने उसे गिरफ्तार कर लिया। यह घटना भुसुलवा गांव के निवासी जवाहर राय के पुत्र विश्वजीत कुमार के...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 4 April 2025 05:33 PM

बथनाहा। नशे की हालत में अपने माता - पिता को गाली देना एक पुत्र को महंगा पड़ गया। आजिज आकर अभिभावक ने अपने पुत्र को पुलिस बुलाकर हवाले कर दिया। एक नशेड़ी पुत्र नशे की हालत में अपने घर पर अपने माता-पिता को भद्दी गालियां दे रहा था। इसके बाद पिता ने 112 नं पर फोन करके पुलिस को मामले की सूचना दिया। पुलिस पहुंचकर नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के भुसुलवा गांव निवासी जवाहर राय के पुत्र विश्वजीत कुमार के रुप में की गई है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।