सोशल डिस्टेंसिंग की हो रही अनदेखी
परसौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित परसौनी बाजार सहित क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक-चौराहों पर सुबह में बाजार लगता है। लेकिन इन बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग...
परसौनी | एक संवाददाता
प्रखंड मुख्यालय स्थित परसौनी बाजार सहित क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक-चौराहों पर सुबह में बाजार लगता है। लेकिन इन बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। बाजार में विक्रेता और खरीदार कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं। लोग बिना मास्क लगाए ही बाजार पहुंच रहे हैं। जबकि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर लोग अपनी जान संकट में डाल रहे हैं। परशुरामपुर व गिसारा चौक स्थित बाजार पर भी इसी तरह का नजारा देखने को मिलता है। जिसे स्थानीय लोग काफी परेशान है। प्रखंड क्षेत्र में आवश्यक दुकानों के साथ अनावश्यक दुकानें भी खुल रही है। बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि क्षे में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बाजार में अनदेखी की शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि बाजार में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।