Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीSkill Development Program Launched Under New Education Policy at Ram Sakal Singh Science College

आईटीआई के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को बताये कौशल विकास के तरीके

सीतामढ़ी में राम सकल सिंह साइंस कॉलेज में नई शिक्षा नीति के तहत सीबीसीएस स्नातक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को अंतरज्ञान और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 28 Oct 2024 11:27 PM
share Share

सीतामढ़ी। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की अंगभूत इकाई राम सकल सिंह साइंस कॉलेज में सोमवार को नयी शिक्षा नीति के तहत सीबीसीएस स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का कौशल विकास को लेकर उन्नत वर्ग का आयोजन किया गया। नयी शिक्षा नीति के तहत संचालित स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम के अनुरूप कौशल विकास एवं अंतर ज्ञानानुशासन से अवगत होना आवश्यक है। इस लक्ष्य से इन्डस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सीतामढी के प्राचार्य से साइंस कॉलेज के प्राचार्य के बीच हुए एकरारनाम के अनुरूप उन्नत वर्ग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. त्रिविक्रम नारायण सिंह ने एकरारनामा के महत्व और औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से इसमें दोनों संस्थान के विद्यार्थियों को परस्पर के संस्थान में प्रदत्त होने वाली शिक्षा-दीक्षा से परिचय होगा और एक योग्य और कुशल व्यक्तित्व के रूप में क्रमश: विद्यार्थियों की पहचान बनेगी। इस अवसर पर आईटीआई के प्राचार्य ई. हरे राम मंडल ने कहा कि हमारे संस्थान विद्यार्थियों को कौशल विकास कर हुनरमंद बनाने का कार्य करती है। ऐसे और भी इकरारनामा भविष्य में विद्यार्थियों के लिए हितकर होंगे। मौके पर कॉलेज के डॉ. रतीश कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. सोमेश गुंजन, प्रो. दिव्या, डॉ. राजीव रंजन, प्रो. अमिताभ पाण्डेय, प्रो. अखिलेश कुमार समेत संसाधन सेवी व कर्मियों के अलावा छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें