SiTMADH Police Adds Four Criminals to Top-10 List with 25 000 Reward चार बदमाशों की सूचना देने पर इनाम घोषित, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSiTMADH Police Adds Four Criminals to Top-10 List with 25 000 Reward

चार बदमाशों की सूचना देने पर इनाम घोषित

सीतामढ़ी जिला पुलिस ने बदमाशों की टॉप-10 सूची में चार नए नाम शामिल किए हैं। सूचना देने पर 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इनमें से एक बदमाश को एक दिन पहले गिरफ्तार किया गया है। शेष तीन बदमाशों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 2 April 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
चार बदमाशों की सूचना देने पर इनाम घोषित

सीतामढ़ी। जिला पुलिस ने बदमाशों की टॉप-10 की सूची में चार नए बदमाशों का नाम शामिल किया है। इन बदमाशों की सूचना देने वाले को पुलिस मुख्यालय की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया जायेगा। मंगलवार की देर शाम तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआईजी से मिली अनुमोदन के बाद जिला पुलिस ने टॉप-10 की सूची में शामिल किए बदमाशों का नाम जारी किया है। इसमें एक बदमाश पुलिस द्वारा सूची जारी किए जाने के एक दिन पूर्व ही गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। शेष तीन बदमाशों की सूचना देने वालों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। पुलिस की ओर से जारी किए गए सूची में बथनाहा थाना क्षेत्र के भलही गांव निवासी बद्री नद्दाफ के पुत्र अली ईमाम, महन्दिवारा थाना क्षेत्र के बतरौली निवासी जटाशंकर राय का पुत्र व कुख्यात सरोज राय का चचेरा भाई राकेश राय, रीगा थाना क्षेत्र के रमनगरा निवासी सुरेश सिंह के पुत्र राजू सिंह और रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर निवासी अनील मश्रिा का पुत्र शुभम मश्रिा का नाम शामिल किया गया है।

साथ ही इनकी सूचना देने वालों को 25 हजार रुपये की इनाम की घोषणा की गई है। इन चारों में राजू सिंह को पुलिस ने एक दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जबकि, राकेश राय अपने चचेरे भाई कुख्यात सरोज राय के गुरुग्राम में बिहार एसटीएफ से मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से भूमिगत है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अली ईमाम जिले के डुमरा के एक, बाजपट्टी के दो, सहियारा के दो, सीतामढ़ी के एक, सुरसंड के एक के अलावा दरभंगा के जाले थाने के एक मामले में वांछित है। कुख्यात राकेश राय रुन्नीसैदपुर के तीन, महन्दिवारा के चार, बथनाहा के एक और मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाने के दो मामले में वांछित है। वहीं शुभम मश्रिा रीगा के छह, डुमरा के एक और पुनौरा के एक मामले में वांछित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।