Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSitaramdi Cricket League Major Ganj Triumphs Over Sonbarsaa by 10 Wickets

मेजरगंज ने सोनबरसा को हराया

सीतामढ़ी में जानकी स्टेडियम डुमरा में 25वां जिला स्तरीय क्रिकेट लीग मैच मेजरगंज और सोनबरसा के बीच हुआ। मेजरगंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए। जवाब में मेजरगंज ने बिना विकेट खोए 13 ओवर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 20 Jan 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। जानकी स्टेडियम डुमरा में आयोजित 25वां जिला स्तरीय क्रिकेट लीग मैच रविवार को मेजरगंज बनाम सोनबरसा के बीच खेला गया। जिला क्रिकेट संघ व प्रायोजक उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित मैच में मेजरगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजरगंज ने 21.4ओवर में सभी विकेट खोकर 73 रनों का लक्ष्य रखा । सोनबरसा की तरफ से सिद्धार्थ ने 17,रोहित ने 17 तथा अनीस ने 18 रनों का योगदान दिया । मेजरगंज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सौरव चटर्जी और शुभम राज ने 3-3 तथा शुभम कुमार और गौरव चटर्जी ने 2-2 विकेट लिए । वही जवाब में उतरी मेजरगंज की टीम ने 13 ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया । मेंजरगंज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अखिलेश तथा रूपेश ने 36-36 रनों का योगदान दिया । वही इस को मेजरगंज ने 10 विकेट से जीत लिया । मैच के मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार मेजरगंज के सौरव चटर्जी को दिया गया। मैच के स्कोरर अंकेश कुमार, अंपायर सुंदरम तथा राजू राउत मौजूद थे । 20 जनवरी को सोनबरसा बनाम पुपरी के बीच खेला जाएगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें