Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSitamarhi Wins U16 Cricket Match Against Muzaffarpur by 5 Wickets

सीतामढ़ी ने मुजफ्फरपुर को 5 विकेट से हराया

सीतामढ़ी की टीम ने मिथिला जोन श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर को 5 विकेट से हराया। मुजफ्फरपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाये, जबकि सीतामढ़ी ने 170 रन बनाकर मैच जीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 12 May 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
सीतामढ़ी ने मुजफ्फरपुर को 5 विकेट से हराया

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम में छठे दिन रविवार को आयोजित मिथिला जोन श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में सीतामढ़ी की टीम ने मुजफ्फरपुर को 5 विकेट से हराया। मुजफ्फरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर टीम ने 48,2 ओवर में ऑल आउट होकर 159 रन बनाया। अयान जाकी ने 51 रन, बबलू 31 व प्रेम ने 29 रन बनाया। सीतामढ़ी टीम के गेंदबाज तात्या नंदन 4 विकेट व साकिब अकरम ने 4 विकेट लिया। सीतामढ़ी की टीम 38,2 ओवर में 5 विकेट खोकर 170 रन बना मैच जीत लिया।

तात्या नंदन 52 रन, अंकित वर्मा ने 44 व अमृत ने 25 रन बनाया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीतामढ़ी टीम के तात्या नंदन को दिया गया। मैच के अम्पायर वेद प्रकाश व तैयव हुसैन, स्कोरर रोहित कुमार व नीरज कुमार थे। सचिव ज्ञान प्रकाश ऊर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि 12 मई को मुजफ्फरपुर बनाम मधुबनी के बीच मैच होगा। मौके पर सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, संयोजक विवेक मिश्र, पंकज कुमार सिंह आदि मौजूद थे। टर्फ विकेट पर 100वां मैच 15 को, शतक मारने वाले खिलाड़ी को मिलेगा प्रोत्साहन राशि दस हजार: जानकी स्टेडियम डुमरा के टर्फ विकेट पर इस सत्र का 100 वां मैच 15 मई को खेला जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए सीईओ श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि सीतामढ़ी के सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर ने 15 मई को शतक मारने वाले खिलाड़ी को दस हजार का नगद पुरस्कार अपने निजी कोष से देने की घोषणा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें