Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीSitamarhi Teacher voters ahead of graduation in voting

सीतामढ़ी: वोटिंग में स्नातक से आगे रहे शिक्षक मतदाता

कोविड के गाइड लाइन के बीच गुरूवार को तिरहुत शिक्षक व स्नातक निर्वाचन के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। स्नातक के लिए 35 व शिक्षक निर्वाचन के लिए 17 मतदान केंद्र बनाये गये थे। सभी मतदान केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 23 Oct 2020 03:13 AM
share Share

कोविड के गाइड लाइन के बीच गुरूवार को तिरहुत शिक्षक व स्नातक निर्वाचन के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। स्नातक के लिए 35 व शिक्षक निर्वाचन के लिए 17 मतदान केंद्र बनाये गये थे। सभी मतदान केंद्र प्रखंड मुख्यालय व उसके आसपास थे। मतदान को लेकर सुबह आठ बजे से मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गयी। जैसे-जैसे समय बीता मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई। शाम पांच बजे तक कई मतदान केंद्रों पर कतार लगी रही। जिले में स्नातक निर्वाचन के लिए 34 हजार चार सौ 62 मतदाता है। जिनमें से 49 प्रतिशत मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं शिक्षक निर्वाचन के कुल 1475 मतदाता रहे। जिनमें 83.95 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान के दौरान कोविड के गाइड लाइन को पालन किया गया। आने वाले मतदाआतों का पहले थर्मल स्क्रीनिंग किया गया। फिर उन्हें सेनिटाइजर दिया गया। इस दौरान सभी मतदाता मास्क पहने हुए थे। हालांकि कुछ प्रखंडों में कोविड गाइड लाइन का सही से अनुपाल नहीं हो सका। कतारवद्ध होने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया।

सुरक्षा को लेकर करते रहे निगरानी : डीएम-एसपी सहित अन्य पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी चुनाव प्रक्रिया का मॉनेटरिंग करते रहे। इस दौरान डीएम-एसपी ने कई बूथों पर जाकर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। सोलश डिस्टेंसिंग का पालन कराने व हैंड सेनेटाइज के लिए विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। सुरक्षा को लेकर एसएसबी की तैनाती संवेदनशील बूथों पर की गयी थी।

कंट्रोलरूम से होती रही निगरानी: मतदान को लेकर कंट्रोल रूम से भी निगरानी होती रही। सीसीटीवी के माध्यम से बूथों का अवलोकन किया जाता रहा। डीएम-एसपी ने भी कंट्रोलरूम में जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया। बूथों की सीसीटीवी से चल रही निगरानी को देखा। इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिया।

परसौनी। प्रखंड कार्यालय कक्ष में गुरुवार को तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन का मतदान कड़ी सुरक्षा की बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। सुवह आठ बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू होकर शाम पांच बजे तक हुई। बूथ मजिस्ट्रेट सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार ने बताया कि स्नातक मतदान केंद्र पर कुल 543 मतदाता में कुल 348 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वही शिक्षक मतदान केंद्र पर कुल 34 मतदाताओं में 32 शिक्षक ने अपने अपने मतदान का प्रयोग किया।

नानपुर। नानपुर प्रखण्ड कार्यालय स्थित मतदान केंद्र में तिरहुत स्नातक निर्वाचन का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। कुल 980 मतदाताओं में से 575 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पीठासीन अधिकारी सह सुप्पी बीडीओ ने दी। चुनाव को लेकर सुरक्षा के करे प्रबन्ध किए गए थे। चुनाव में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन किया गया था।

बाजपट्टी। तिरहुत स्नातक एव शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। स्नातक निर्वाचन के कुल 1486 मतदाताओ में से 794 मतदाता ने अपने मतो का प्रयोग किया। जिसमें 650 पुरुष और 144 महिला मतदाता शामिल थे। वही शिक्षक निर्वाचन के कुल 48 मतदाताओ में से 41 मतदाताओ ने वोट डाले

मेजरगंज। प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को तिरहुत स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। स्नातक मतदान के लिए कुल 622 मतदाताओं में 386 मत पड़े। वहीं शिक्षक मतदान के लिए कुल 25 मतदाताओं में 20 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें